मोक्ष शर्मा / नाहन
सिरमौर के युवा डीसी ललित जैन इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनूठा अभियान चला रहे हैं। इसके तहत डीसी ने जनसहभागिता के माध्यम से एक लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में अपने कार्यालय में मिलने आने वाले व्यक्तियों को एक पौधा भेंट करते हैं। साथ ही इसे रोपित कर पोषित करने का भी संकल्प लेते हैं। बता दें की आईएएस अधिकारी ललित जैन ने बीबीएन में एक लाख पौधों को रोपित करने के लक्ष्य को पूरा किया था। उस समय बीबीएन में सीईओ के पद पर तैनात थे।
एक विशेष बातचीत के दौरान डीसी ने बताया कि दूसरे चरण में वो निजी तौर पर पाठशालाओं की प्रार्थना सभाओं में पहुंचेंगे जहां छात्रों समेत शिक्षकों को एक-एक पौधा प्रदान करेंगे। यही नहीं, इन पौधों को पोषित करने का भी संकल्प लेंगे।
इस लिंक पर पढ़े, युवा डीसी की पूरी पृष्टभूमि :https://goo.gl/XKEocn
सिरमौर में डीसी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने एक वाटिका का भी निर्माण किया है। इसमें लोग अपने जन्म दिवस या खास मौकों पर पौधे को रोप सकते हैं। मानसून के दौरान जुलाई-अगस्त में पौधारोपण काफी कारगार साबित होता है। कुल मिलाकर डीसी ललित जैन की इस मुहिम को अगर सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ आम लोग सहयोग देंगे तो निश्चित तौर पर हरियाली बढ़ेगी साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। कुल मिलाकर युवा ललित जैन को अब पौधे बाँटने वाला डीसी भी कहा जाने लगा है। इस तरीके से पर्यावरण प्रेमी डीसी शायद सिरमौर को पहली बार मिला है।
खास बात यह भी है कि इस साल राज्य स्तरीय पौधारोपण दिवस भी सिरमौर के राजगढ़ में आयोजित हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता करने खुद सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को आ रहे है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी