अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
बेटियां बेटो से कम नही, अगर घर से सहयोग के साथ मौका मिले तो बेटियां बड़े से बड़े मुकाम पर पहुँच सकती है। यह बात प्रदेश के हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली नैंसी राणा ने साबित करके दिखाई है। नैंसी राणा ने फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में लोहा मनवाते हुए पुरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। फैशन डिजाइनर नैंसी राणा ने दिल्ली में आयोजित मिस व मिसेस रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया इवेंट में अपने द्वारा बनाए गये परिधानों की प्रस्तुति दी। यह इवेंट अमन गाँधी फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित की गई थी।

जिसमे देश भर के कई जाने माने फैशन डिजाईनरो ने भाग लेकर अपने अपने परिधानों का प्रदर्शन किया। नैंसी राणा ने भी इस इवेंट में देश के बड़े- बड़े फैशन डिजाइनरो के साथ अपने परिधानों का प्रदर्शन किया,जिसे खूब प्रशंसा मिली। नैंसी राणा इससे पहले भी अमन गाँधी फिल्म प्रोडक्सन के साथ काम करके अपने परिधानों का प्रदर्शन कर चुकी है।
नैंसी राणा को यह मौका कंपनी निदेशक और इंटरनेशनल मॉडल नेहा चौधरी द्वारा मिला, जिसके माध्यम से नैंसी ने अपने परिधानों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया। नैंसी राणा इससे पूर्व मिस गलोरी ऑफ़ इंडिया व अन्य कई बड़े इवेंटो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगो की वाही-वाही लुट चुकी है। पेरिस के इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर करल लगेरफेल्ड को अपना आदर्श मानने वाली नैंसी का सपना ग्लोबल फैशन डिजाइनर बनने का है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही है। हमीरपुर जिला के सिद्धपुर गाँव की रहने वाली नैंसी के पिता उतम चंद लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत है,जबकि माता बबली देवी गृहणी है। नैंसी राणा का एक छोटा भाई है जोकि इस समय खड़गपुर से आईआईटी कर रहा है।