एमबीएम न्यूज़ / सोलन
सोलन में होने वाले रेसलिंग शो में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सकते हैं। वहीं खेल मंत्री भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। मंडी में रेसलिंग शो के दौरान मुख्यमंत्री ने शो के बाद खली से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार सात जुलाई को मुख्यमंत्री सोलन पुलिस ग्राउंड में आयोजित शो में भाग ले सकते हैं।
खली द्वारा शनिवार को पहले अकेले ही रोड शो किया गया। इसके बाद शो के प्रचार के लिए लाउडस्पीकर से शो का प्रचार देर शाम तक चलता रहा। दूसरी तरफ खली की फाइट के लिए सोलन में लोगों का जुटना शुरू हो गया है। सोलन व सिरमौर के अलावा शिमला, पंजाब, हरियाणा से दर्शक भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
गुस्सा आया तो ही लड़ेंगे खली
मेजबान द ग्रेट खली को मंडी में भी गुस्सा आने पर ही वह रिंग में उतरे थे। सवाल के जवाब में ग्रेट खली ने कहा कि वह सोलन में भी मैदान में नहीं उतरेंगे, लेकिन अगर उन्हें किसी तरह ललकारा गया या फिर गुस्सा आया तो यह सब समय पर निर्भर करेगा। खली ने बताया कि वह मंडी में भी गुस्सा आने पर ही मैदान में उतरे थे।
Latest
- हिमाचल में 2.43 लाख योग्य कुशल बेरोजगार : धनीराम शांडिल
- पूर्व CM जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है “बल्ह हवाई अड्डा”, इसे तो जरूर पूरा करेंगे : सुक्खू
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, लोगों ने दी बधाई
- नाहन में हेयर फैक्टरी का लोकापर्ण, उपायुक्त आरके गौतम ने बढ़ाया हौंसला…
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले