एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
उपमंडल मुख्यालय स्थित बराड के पास पहाड़ी से एक पत्थर गाड़ी पर आ गिरा जिसमें ड्यूटी से घर लौट रहे तीन अध्यापक जख्मी हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के तीन अध्यापक एक अध्यापक की गाड़ी में स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे, कि बराड के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर उनकी गाड़ी पर आ गिरा।
जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इन अध्यापकों में हरिओम टोगी, धर्मपाल और शांता देवी बतायी जा रही है। जिन्हें हादसे के बाद आनी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा दिया है। जहां एक अध्यापक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। उधर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन
शुरू कर दी है।
Latest
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन
- बीड़ बिलिंग घाटी में मिली SDM कार्यालय सुजानपुर में कायर्रत कर्मी की लाश