एमबीएम न्यूज़/शिमला
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के तीन स्थानों पर हज-2018 के हज यात्रियों लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविरों के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर तथा सोलन ज़िला के 50 हज यात्रियों के लिए 10 जुलाई, 2018 को सोलन के रामशहर स्थित मदरसा फलेह दीरेन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के प्रशिक्षक सलाहुदीन होंगे, जिनका मोबाइल नम्बर 94188-11186 तथा 64180-07018 हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि चम्बा तथा कांगड़ा ज़िला के 13 हज यात्रियों के लिए 9 जुलाई, 2018 को चम्बा के मदनी मदरसा मसवाड़ी साहू में आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रशिक्षक बशीर होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 98169-80385 तथा 88948-46050 है।
एक अन्य शिविर 11 जुलाई, 2018 को शिमला तथा मण्डी ज़िला के 18 हज यात्रियों के लिए संजौली मस्जिद में आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रशिक्षक सलाहुदीन होंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान टीकाकरण भी किया जाएगा। फील्ड प्रशिक्षक हज यात्रियों को शिविर के दौरान प्रशिक्षण देंगे और वे स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे।
Latest
- #GoodLuck : मंडी की 54वीं SP बनी IPS सौम्या, शुरू की पारी…
- बस की चपेट में आया राजस्थान का 22 वर्षीय बाइक सवार, मौत
- मंडी : सुकेत देवता मेले में वाद्ययंत्रों से भव्य देवनाद, सैंकड़ों बजंतरियों ने निभाई देव परंपरा
- अनुराग के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद,नए प्रोजेक्टों को मंजूरी की उठाई मांग
- #Nahan : सैलून में दोस्ती, नहीं देख पाया दोस्त को भूखा-प्यासा…व्रत को बनाया रोजा