एमबीएम न्यूज़ / सोलन
पुलिस लाइन में होने वाले रेसलिंग मुकाबले को देखने के लिए अब टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। खली द्वारा इसका ऐलान सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री गोबिंद ठाकुर भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। द गे्रट खली ने बातचीत के दौरान बताया कि मंडी की तरह ही सोलन में भी रेसलिंग शो के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शान बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शो के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ग्रेट खली ने अपने शो से पहले चंबाघाट से होते हुए मॉल रोड व डिग्री कॉलेज तक रोड शो निकाला।
इस दौरान ग्रेट खली को देखने के लिए खास तौर पर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि रोड शो के दौरान जाम लगने से थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ने मुस्तैदी के चलते जाम को जल्द से जल्द खुलवा लिया गया।
Latest
- #Kullu : भालू ने भेड़ पालक पर हमला कर किया लहूलुहान, PGI रैफर
- नगर निगम मंडी में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 74 करोड 52 लाख 26 हजार
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’