एमबीएम न्यूज़ / शिमला
पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पेटीएम से शहर के विभिन्न दुकानदारों को हजारों रूपये का चूना लगा चुका है। शहर के तीन थाना क्षेत्रों से ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए ठग को पकड़ने का जाल बिछाया और आज उसे सोलन जिले के चंबाघाट में दबोच लिया। 20 साल का आरोपी आकर्ष वर्मा पुत्र देवेंद्र बर्मा निवासी चंबाघाट बेहद शातिराना ढंग से ठगी को अंजाम दे रहा था। ढली, न्यू शिमला और बालूगंज थानों में उसके खिलाफ भादंसं की धारा 420 के तहत केस दर्ज है। पिछले कई दिनों से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए इसलिए चुनौती बन गया था, क्योंकि वह शहर के तीन दुकानदारों को ठग चुका था। पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान आरोपी कई महत्वपूर्ण खुलासे कर सकता है। ठगी के इस अनोखे मामले में आरोपी आकर्ष की संलिप्तता तब उजागर हुई, जब ठगी का शिकार हुए ढली, न्यू शिमला और बालूगंज के कारोबारियों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
दरअसल आरोपी शोरूमों व दुकानों में मोबाइल और लैपटॉप खरीदने के बाद इसकी पेमैंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करता था। इस दौरान पेटीएम से भुगतान का एसएमएस मोबाइल पर आ जाने से दुकानदार को यकीन हो जाता था और आरोपी बड़े आराम से दुकान से निकलकर दूसरे दुकानदार को निशाना बनाया करता था। आरोपी ने 27 जुन को उपनगर टूटू में जनरल स्टोर चलाने वाले कारोबारी संजय गुप्ता के साथ ठगी की। आरोपी एक लड़की के साथ उसके जनरल स्टोर में आया और उसने एक मोबाइल खरीदा। जिसका भुगतान पेटीएम से किया गया। लेकिन बाद में जब संजय गुप्ता ने अपना अकाउंट चैक किया तो पेटीएम का पैसा अकांउट में नहीं पहुंचा था। तीन दिन बाद 30 जून को आरोपी ने न्यू शिमला और ढली में ठगी को अंजाम दिया। न्यू शिमला में लैपटाप के शोरूम से उसने 59 हजार का लैपटॉप खरीदा और इसका भूगतान पेटीएम से किया। मोबाइल पर भुगतान की पुष्टि होने के बाद शोरूम के मालिक ने शाम के समय जब अकाउंट चैक किया, तो पेटीएम से उक्त राशि का अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ था। इसी दिन आरोपी ने ढली में इलैक्ट्रोनिक की दुकान के मालिक इंद्रजीत सिंह को शिकार बनाया। यहां उसने सोनी कंपनी के 7600 रूपये के दो स्टीरियो खरीदे और उक्त मामलों की तरह पेटीएम से भुगतान किया और चलता बना।
एसपी उमापति जंबाल ने बताया कि आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। वह पेटीएम से दुकानदारों को ठगने में लिप्त है। आरोपी को कल कोर्ट मेें पेश किया जाएगा।
Latest
- आर्मी से रिटायर्ड शख्स से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…96 घंटों में 645 नए मामले, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
- प्रदेश सरकार हिमाचल में शुरू करने जा रही हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो
- ऊना : होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के व्यक्ति शव
- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल, 31 को BDC के चुनाव