एमबीएम न्यूज़ /नाहन
शहर के चकरेडा में रहने वाली गरीब महिला मोहिनी देवी को अपनी बेटी के विवाह के खर्चे को लेकर चिंता जताई जा रही थी। गरीब महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए कई सपने सजाए हुए थे, मगर गरीबी आड़े आ रही थी। ऐसे में शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था लायंस क्लब आगे आई। बेटी के विवाह के लिए संपूर्ण राशन उपलब्ध करवाया, तो गरीब महिला मोहिनी देवी के चेहरे पर एक लंबा सुकून नजर आ रहा था।
बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाली मोहिनी देवी अपनी बेटी के विवाह में असमर्थ थी, इसी कारण लायंस क्लब ने परिवार की मदद करने का निर्णय लिया,लिहाजा अब मोहिनी देवी अपनी बेटी के विवाह में बारातियों के स्वागत कर पाएगी। बारातियों के स्वागत के लिए ही राशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोहिनी देवी ने बेटी के विवाह के लिए लायंस क्लब द्वारा मुहैया करवाई गई मदद का तह दिल से आभार भी प्रकट किया है।
Latest
- ऊना : इंदिरा गांधी खेल परिसर में 5000 व 3000 मीटर दौड़ में युवाओं ने दिखाया दमखम
- 5 साल सरकार रहेगी तो पूरी होंगी गारंटी, वाटर सेस को व्यवहारिक रूप से लागू करना कठिन
- भाजपा कर रही बेवजह हल्ला, भड़के KCC बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया
- पच्छाद के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रधानाचार्यों के 15 पद खाली
- #Nahan : 135 लीटर पानी के इंतजाम ने दिलवाई मल निकासी परियोजना, MoU साइन…