एमबीएम न्यूज़ / पांवटा साहिब
शहर ऑनर किलिंग मामले में जनवादी महिला मोर्चा, एसएफआई सहित किसान सभा ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाए कि ऑनर किलिंग मामले में अपहरण के बाद शिकायत मिलने पर भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण रीना की हत्या परिजनों द्वारा कर दी गयी। वही उन्होंने विधायक पांवटा व विधानसभा अध्यक्ष पर इस मामले में चुप्पी साधने पर भी सवाल उठाये।
वीरवार को जनवादी महिला मोर्चा की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर ने ऑनर किलिंग मामले में सीधे सीधे पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा की एसडीएम परिसर से महिला का अपहरण किया जाता है। जब मृतक के वकील पुलिस व प्रशासन को इस अपहरण से अवगत करवाते है तो ठोस कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मूक दर्शक बना रहा। जिसके कारण रीना की परिजनों द्वारा न केवल हत्या कर दी गयी बल्कि रातो रात उसके शव को जला दिया गया।
इतने पर भी पुलिस व प्रशासन हरकत में नहीं आया। जब मीडिया द्वारा इसकी न्यूज चलाई गयी उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और खानापूर्ति करते हुए मामले दर्ज किये। इस दौरान भी पांवटा पुलिस ने अब तक अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा की अगर जल्द ही इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियो पर कार्रवाई नहीं की तो 9 अगस्त को सड़को पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
गौर हो की दो सप्ताह पहले पांवटा के कोलर में ऑनर किलिंग के मामले में एक महिला की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी मृतिका के वकील आसिफ अंसारी ने मौके से ही एसएचओ पांवटा व एसपी सिरमौर को फोन कर इस पुरे मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा था लेकिन इस मामले में राजनितिक दबाव के चलते पुलिस मूक दर्शक बनी रही और एक महिला की हत्या हो गयी।
Latest
- आर्मी से रिटायर्ड शख्स से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी
- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…96 घंटों में 645 नए मामले, शासन-प्रशासन की बढ़ी चिंता
- प्रदेश सरकार हिमाचल में शुरू करने जा रही हिम इन्वेस्टमेंट ब्यूरो
- ऊना : होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला पंजाब के व्यक्ति शव
- युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए कमल, 31 को BDC के चुनाव