एमबीएम न्यूज़ / ऊना
दुकानों से सामान चोरी करने वाली महिलाओं की एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। एक दुकानदार की सूझ-बूझ के चलते गैंग की दो महिला सदस्य को काबू कर लिया गया है, जबकि एक महिला फरार होने में सफल रही।
हुआ यूँ कि पुलिस थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर तीन महिलाएं आई, जिनमें से दो महिलाओं ने दुकानदार को उलझाए रखा और एक महिला ने दुकान में रखे कमीजों के बंडल को उठाकर बाजू के नीचे रख ऊपर अपनी चुन्नी ले ली।
महिला चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान से निकल गई और देखते ही देखते उसकी दो अन्य साथी भी वहां से चली गई। जब दुकानदार ने काउंटर पर देखा की उसकी कमीजों का एक बंडल गायब है तो उसने फटाफट से CCTV को देखा। जिसे देखकर उसके होश फाख्ता हो गए की एक महिला ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
दुकानदार ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर ऊना बस स्टैंड के समीप से दो महिलाओं को काबू कर लिया, जबकि उनकी एक साथी फरार हो गई। दुकानदारों ने पकड़ी गई दोनों महिला चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…