एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ के तहत मलपुर पंचायत के केंदूवाल गांव में एक मुस्लिम बस्ती के लोग इन दिनों नर्क से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों के लिए यहां पर नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया कचरा प्लांट सिर दर्द बना हुआ है। यह कचरा प्लांट मुस्लिम बस्ती के बिलकुल सामने बनाया गया है। कचरा प्लांट में पूरे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला के कचरे के साथ यहां मरे हुए पशुओं को भी फेंका जा रहा है। कचरे प्लांट से उठने वाली बदबू के कारण ग्रामीण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वही उनके पशु भी कचरा प्लांट के कारण मर रहे हैं।
जिसको लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम, राज्यपाल को शिकायतें तो की थी लेकिन उनकी शिकायतों को लेकर न तो सरकार गंभीर है और न ही प्रशासन। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी देकर कहा कि अगर जल्द ही उनके घर के सामने से कचरा प्लांट नहीं उठाया गया तो वह आने वाले दिनों में आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला के तहत मलपुर पंचायत के केंदुवाल गांव में नियमों को ताक पर रखकर नगर परिषद द्वारा कचरा प्लांट लगाया गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है।
ग्रामीण इस कचरे प्लांट के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरा प्लांट की न तो कहीं से कोई एनओसी और न ही कोई परमिशन ली गई है। बिना परमिशन ही यह कचरा प्लांट उनके घरों के बिलकुल सामने बनाया गया है। उनके घरों का आने जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। जिसके कारण वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उनके पशु भी फैलती बीमारियों के कारण मर रहे हैं।
प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में आज भी स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। वही यहां के लोग अब बस नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं कि यहां सरकार जैसी कोई चीज नहीं है। ग्रामीणों की यहां पर जमीनें तो बिक चुकी है लेकिन उन्हें सुविधाओं के नाम पर तो कुछ मिला नहीं , मिला है तो प्रदूषण। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों को कचरा प्लांट से आ रही प्रदूषण से सरकार निजात दिलाती है या वह आंदोलन करते हैं।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी