एमबीएम न्यूज़ /ऊना
बंगाणा उपमंडल के खरोला गांव व हरोली के भदसाली में एक महिला समेत युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाने से खरोला निवासी 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि भदसाली निवासी महिला पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। मृतक की पहचान अमित कुमार(23 )पुत्र जसवंत सिंह निवासी खरोला बंगाणा के रूप में हुई है। जबकि महिला की पहचान कश्मीरी देवी(42) निवासी भदसाली के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहला मामला बंगाणा उपमंडल के गांव खरोला में पेश आया, जहां स्थानीय निवासी अमित कुमार ने अज्ञात कारणों से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में पीजीआई रैफर किया , लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा मामला हरोली के गांव भदसाली में पेश आया, जहां स्थानीय निवासी कश्मीरी देवी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में कश्मीरी को पीजीआई रैफर कर दिया गया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों ने जहरीला पदार्थ किन कारणों से खाया, इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया है। एएसपी अमित शर्मा ने कहा कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Latest
- #Kullu : भालू ने भेड़ पालक पर हमला कर किया लहूलुहान, PGI रैफर
- नगर निगम मंडी में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 74 करोड 52 लाख 26 हजार
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’