एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
शिलाई क्षेत्र के सतौन के पास बीते बुधवार की रात एक सडक हादसे में दो लोग घायल हो गया है। जिसमें से एक की हालत नाज़ुक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबन चौकी के अंतर्गत सतौन के समीत चिलौन खड्ड के पास देर रात एक ट्रक (एचआर 45बी 2688) की ब्रेक फेल हो जाने से वह अनियंत्रित होकर सडक से कुछ मीटर नीचे उतर गया। गनीमत रही कि बडे पत्थरों व पेडों में फंसकर ट्रक वहीं रुक गया। नहीं तो गहरी खाई में लुढक जाने से कोई बडा हादसा भी हो सकता था।
इस हादसे में ट्रक के परिचालक सोनू कुमार (32) पुत्र महेंदर सिंह निवासी ग्राम घरौंदा, जिला करनाल हरियाणा की टांगों, बाजुओं व सर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं। जबकि ट्रक के चालक राजबीर (44) पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी ग्राम घरौंदा, जिला करनाल हरियाणा को कुछ मामूली चोटें आई हैं।
जिसके बाद दोनों को 108 ऐंबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…