एमबीएम न्यूज़ / नाहन
जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सिरमौर मिलाप शांडिल के नेतृत्व में नाहन शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में फल-सब्जी तथा करियाना की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण अभियान के दौरान नाहन शहर की 36 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 13 दुकानों पर पोलिथीन का प्रयोग किए जाने पर 8900 रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि 13 सब्जी की दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी, जिस कारण 3.87 क्विंटल सब्जियां जब्त की गई।
जिला नियन्त्रक नें बताया कि पोलीथीन लिफाफों के प्रयोग पर हिमाचल प्रदेश में पूर्ण पाबंदी है तथा कोई भी व्यापारी इन लिफाफों का प्रयोग न करें। उन्होनें बताया कि यदि भविष्य में जिला सिरमौर में कोई भी व्यापारी पोलीथीन लिफाफों का प्रयोग करता पाया जाता है तो उसके विरूद्व सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंनें व्यापारियों कोे निर्देश दिए कि वह फल, सब्जियों एवं अन्य करियाना वस्तुओं की प्रतिदिन के खरीद वाऊचर अपनी दुकान में रखें, जिससे यह पता लगाया जा सके कि व्यापारी महंगे दामों पर खाद्यान्न वस्तुएं तो नहीं बेच रहा है।
इस निरीक्षण अभियान में खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नाहन पवित्रा पुण्डीर के अतिरिक्त निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले संगडाह, राजगढ, सराहां, नाहन तथा शिलाई, शामिल रहें।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…