एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
फैशन डिजाइनिंग छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। युवक छात्रा का दोस्त बताया जा रहा है। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि मौत से पहले युवक को उनकी बेटी के साथ लोगों ने घूमते देखा था।
हालांकि दोस्त ने ही पुलिस में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 23 साल का युवक कुठेड़ा, हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने छात्रा और युवक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है। मौत से पहले दोनों के बीच क्या बात हुई थी।
इधर, फॉरेंसिक साइंस विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी दो दिन से हमीरपुर में है। एक जुलाई को फैशन डिजाइनिंग की प्रशिक्षु छात्रा का शव गरने दा गलूं गांव के नाले में मिला था। यह नूरपुर कांगड़ा की रहने वाली थी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा का कहना है कि युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Latest
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन
- बीड़ बिलिंग घाटी में मिली SDM कार्यालय सुजानपुर में कायर्रत कर्मी की लाश