एमबीएम न्यूज़/पावंटा साहिब
आईआईएम सिरमौर द्वारा एसडीए बोकोनी के सहयोग से इंटरनेशनल इमर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे इन-क्लास सेशन्स, केस एनालिसिस, सिमुलेशन, कंपनी विजि़ट एवं कई अन्य गतिविधियों के माध्यम से बेहतरीन अनुभव प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन एसडीए बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट, मिलान इटली में किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय कारोबार एवं विश्वस्तरीय अर्थव्यवस्था तथा संचालन, आपूर्ति श्रंखला एवं परियोजना प्रबन्धन से जुड़े सभी पहलुओं को कवर किया गया।
आईआईएम सिरमौर के इस कार्यक्रम में कई महत्वूपर्ण पहलू शामिल थे जैसे यूरोपीय अर्थव्यवस्था तथा यूरोपी ऑटोमोबाइल निर्माताओं का संचालन। एसडीए बोकोनी से सत्रों को संबोधित करने वाले फैकल्टी सदस्यों में शामिल थे प्रोफेसर ओल्गा अनुष्किना, प्रो. एंड्रिया दोसी, प्रोफेसेर फ्रेमसेसको गॉलमैन, प्रोफेसर विटिलियानो फिओरिलो और प्रोफेसर सिल्विया ज़म्बोनी।
समापन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) नीलू रोहमेत्रा, डायरेक्टर, आईआईएम सिरमौर, प्रोफेसर जिओवानी तोमासी, डायरेक्टर, कोरपोरेट कस्टम प्रोग्राम और प्रोफेसर ओल्गा अनुष्किना, एसडीए बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा की गई। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को इस मौके पर प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस मौके पर प्रोफेसर जियोवानी एवं प्रोफेसर ओल्गा ने छात्रों को बधाई दी तथा सत्र में हिस्सा लेने के लिए उनकी सराहना की।
प्रोफेसर (डॉ.) नीलू रोहमेत्रा, निदेशक, आईआईएम सिरमौर ने एसडीए बोकोनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीए बोकोनी में छात्रों को विश्वस्तरीय फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आईआईएम सिरमौर एवं बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट के एसोसिएशन पर बात करते हुए बताया कि कैसे दोनों संस्थानों के बीच साझेदारी छात्रों के लिए कारगर साबित हुई है।
एसडीए बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट विश्व रैंकिंग की दृष्टि से शीर्ष पायदान के यूरोपीय स्कूलों में से एक है तथा कस्टम प्रोग्राम रैंकिंग में दुनिया में सातवें स्थान पर है।
प्रोफेसर दिव्यानी चौधरी, प्रोफेसर विकास कुमार और प्रोफेसर प्रदीप्त पात्र ने आईआईएम सिरमौर की ओर से छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान यूरोपीय बिजऩेस मॉडल में व्यहारिक अवधारणाओं पर चर्चा की गई। जिसने प्रतिभागियों को यादगार अनुभव प्रदान किया।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी