एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला में पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जिला में खाडागाड़ जिला परिषद वार्ड सदस्य बंजार व ग्राम पंचायत कुशवा प्रधान पद व 16 पंचायतों में वार्ड पंच के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें 11, 12, 13 जुलाई को नामाकंन पत्र जमा किए जाएगें।
16 जुलाई को नामाकंन पत्र की छटनी होगी और 18 जुलाई को नामांकन वापिस लिए जाएगें। 29 जुलाई को एक साथ सभी जगह चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा रही है। जिससे 29 जुलाई को प्रधान व वार्ड पंच के नतीजें निकलेगें।
जिला परिषद खाढ़ागाड वार्ड के चुनाव की गिनती 30 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया जिला परिषद में खाड़ा गाड वार्ड से जिला परिषद सदस्य का पद खाली चल रहा है। यहां से जिप सदस्य चुने गए सुरेंद्र शौरी विधायक का चुनाव जीतने के बाद यह पद खाली हो गया था। जिस कारण अब इस वार्ड में जिप सदस्य का उप चुनाव करवाया जा रहा है।
Latest
- साहब! भाखड़ा, कोलडैम, रेलवे लाइन ने उजाड़ा, शिमला-मटौर फाेरलेन निर्माण में सुनो पुकार…
- HAS अधिकारी जितेंद्र सांजटा संभालेंगे DC हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…