एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला में सहासिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। डीसी ने यह कदम मौसम की बेरूखी और ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण उठाया है। इन गतिविधियों पर यह रोक 15 सितंबर तक जारी रहेगी। डीसी यूनुस ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला में सहासिक गतिविधियों को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।
डीसी ने कहा कि खराब मौसम और ब्यास नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए यह कदम एतियात के तौर पर उठाए गए हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। उन्होंने बताया कि जिला में इस दौरान ब्यास नदी में राफ्टिंग, रीवर क्रॉसिंग सहित पैराग्लाईडिंग तमाम तरह की सहायिक गतिविधियों पर रोक रहेगी।
डीसी ने बताया कि पर्यटन विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं, कि वे सहासिक गतिविधियों को तुरंत बद करवा दें। उन्होंने बताया कि अगर इस दौरान कोई भी सहासिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…