एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश का अब कहर सामने आने लगा है। मंगलवार शाम उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक भारी भरकम पेड धराशायी हो गया। यहां कई कारें पार्क थीं। पेड़ की चपेट में आने से छह कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गनीमत यह रही कि कारों में कोई भी व्यक्ति बैठा नहीं था। अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। वहीं मार्ग से गुजर रहे लोग भी इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
घटनास्थल शिमला के चर्चित मॉल रोड के पास हुआ। बता दें कि शिमला में बीते 24 घंटों के दौरान 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश ने बीते 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 13 जुलाई 2005 को यहां 108 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बीते कल सोमवार दोपहर में दो घंटे तक करीब 98 मिलीमीटर बारिश ने पूरे शहर की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दी थी।
बारिश से कुछ सडकें बाधित हो गई थीं, वहीं संजौली, ढली व विकासनगर में कुछ घरों व दुकानों में पानी व मलवा घुस गया था। सोमवार रात को बारिश का दौर फिर शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक बारिश होती रही। इस तरह 24 घंटे की अवधि के दौरान यहां 118 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के कारण शिमला जिले में 30 के करीब सड़कें अवरूद्व हैं। मौसम विभाग ने आगामी 09 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। लेकिन इस दौरान भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
Latest
- सिरमौर से रुखसत होंगे शानदार HPS वीर बहादुर, होंगे कांगड़ा के ASP
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री