एमबीएम न्यूज़ / सोलन
शहर के लक्कड़ बाजार में चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से लगभग पांच लाख नगदी व डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव गुप्ता निवासी लक्कड़ बाजार ने बताया कि उनकी कोटलानाला में करियाने की दुकान हैं। जिसमें वह खुद व उनकी माता बैठती हैं। जब उनकी माता कुछ देर के लिए दुकान आई हुई थी और वह खुद कुछ सामान लेने के लिए बाजार गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर में रखी तकरीबन पांच लाख की नगदी व डेढ़ लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जब उनकी मां घर वापिस पहुंची तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया।
चोरों ने घर के सामान को इधर-उधर फैंका हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना दुकान पर बैठे संजीव को दी। घटना की सूचना मिलते ही संजीव घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान पुलिस ने घर से कुछ अहम सुराग भी जुटाए।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के शातिरों तक पहुंचने से लिए पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ज्यादा समय तक पुलिस से बच नहीं पाएंगे। घटना स्थल को जाने वाली सीढिय़ों व नीचे सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी को चैक किया जा रहा है।
Latest
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन
- बीड़ बिलिंग घाटी में मिली SDM कार्यालय सुजानपुर में कायर्रत कर्मी की लाश