एमबीएम न्यूज़ / नाहन
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायतीराज) सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 31 मई, 2018 तक रिक्त पड़े प्रधान, उप-प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के 14 पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप-चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
डीसी ने बताया कि इन पंचायती राज संस्थानों के रिक्त पड़े पदों के लिए नामाकन 11, 12 तथा 13 जुलाई, 2018 को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे के मध्य दिए जा सकते हैं। 16 जुलाई, 2018 को प्रातः 10 बजे से नांमाकन पत्रों की छटंनी की जाएगी तथा 18 जुलाई, 2018 को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामाकंन वापिस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई, 2018 को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएगे तथा उसके तुरन्त बाद वोटो की गिनती होने के उपरान्त परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि नाहन विकास खण्ड के अतंर्गत ग्राम पंचायत सतीवाला में प्रधान पद का अनारक्षित पद, ग्राम पंचायत पालियों के उप-प्रधान का अनारक्षित तथा ग्राम पंचायत बनकला में पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 6 शम्भुवाला में अनूसूचित जाति महिला के पदो के लिए उप-चुनाव करवाऐं जा रहे है।
उन्होंने बताया कि शिलाई विकास खण्ड के अतंर्गत ग्राम पंचायत गवाली में प्रधान महिला, ग्राम पंचायत शिलाई के वार्ड नम्बर-7 हरीजन बस्ती च्याना अछोटी धनाणा पदयाठ के पंचायत सदस्य महिला वर्ग जबकि संगडाह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भराड़ी के वार्ड नम्बर 1 भानरा अनारक्षित, ग्राम पंचायत बाउनल काकोग के वार्ड नम्बर-2 बाउनल-2 अनुसूचित जाति महिला तथा ग्राम पंचायत रजाना के वार्ड नम्बर 5 चाम्बी चशोटी के अनारक्षित पंचायत सदस्यों के उप चुनाव करवाऐं जाएंगे। डीसी ने बताया कि विकास खण्ड पच्छाद की ग्राम पंचायत वासनी तथा ग्राम पंचायत बाग पशोग में उप प्रधान पद तथा पावंटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नघेता के वार्ड नम्बर 4 मैला कैरका में पंचायत सदस्य महिला जबकि विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत करगाणु के वार्ड नम्बर 3 मतियाणा अनुसूचित जाति,ग्राम पंचायत सेरजगास के वार्ड नम्बर 5 फतेहपुर संधोडी-।। में अनुसूचित जाति तथा ग्राम पंचायत टाली भुज्जल में वार्ड नम्बर 5 टाली भुज्जल-ं।।। अनारक्षित पंचायत सदस्यों के उप-चुनाव किए जाएगे।
Latest
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…
- लाहौल-स्पीति बना बॉलीवुड फिल्मों का पसंदीदा स्थल, थंग-थंग मड हाउस में फिल्माए सरजमीं के सीन
- ऊना में युवक के घर पर पुलिस की दबिश, 524 ग्राम चरस बरामद