एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राजधानी में सोमवार को मौसम के कड़े तेवर देखने को मिले। दो घंटे की मुसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया और जनजीवन ठहर सा गया। दोपहर करीब अढ़ाई बजे मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते बारिश का दौर शुरू हो गया। लगभग दो घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई। दो घंटे में शहर में 98 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौजूदा सीजन में इतनी व्यापक बारिश पहली बार हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक घंटे में 100 मिलीमीटर (10 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज किए जाने को बादल फटना समझा जाता है।
इस मुसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह मलबा गिरने की घटनाएं हुईं। संजौली के पास एक नाले में आई बाढ़ से संजौली बाईपास मार्ग कई घंटों तक अवरूद्व रहा और सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसी तरह मैहली में भी मलबा गिरने से सड़क बाधित हुई। विकासनगर में एक खड़ा वाहन मलबे की चपेट में आ गया।
यहां भी नाले में आई बाढ़ का पानी एक दुकान में जा घुसा। हालांकि दुकान के मालिक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कृष्णानगर इलाके के कई घरों में पानी घुस गया। व्यापक बारिश के दौरान शहर में वाहनों की रफतार थम गई और जगह-जगह जाम लगा। बारिश थमने के बाद कई स्थानों पर मलबे के ढेर लग गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मुसलाधार बारिश से शहर में जनजीवन कुछ देर के लिए ठप्प पड़ गया, लेकिन इस दौरान जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी शिमला सहित राज्य के मध्यवर्ती इलाकों में मुसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
Latest
- नाहन में हेयर फैक्टरी का लोकापर्ण, उपायुक्त आरके गौतम ने बढ़ाया हौंसला…
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले
- नाहन : MBBS छात्र की मौत पर शोक, मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्था…
- ATM बदलकर अज्ञात शातिर ने महिला के खाते से उड़ाए 78 हजार
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, CM बोले…व्यवस्था परिवर्तन के लिए कर रहे काम