एमबीएम न्यूज़ / नाहन
पहले जहां ऑनलाइन ठग रिर्जव बैंक सहित विभिन्न बैंकों का नाम लेकर एटीएम ठगी को अंजाम देते थे। अब वही शातिर बीमा कंपनियों के नाम पर भी ठगी करने लगे हैं। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें बीमा पॉलिसी की किस्त जमा करवाने केे नाम पर 90 हजार 863 रुपए की ठगी हुई है। पीडि़त व्यक्ति को जब ठगी का पता चला, तो उसने शातिर ठगों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार फोन कॉल्स के आधार पर युवक ने तीन किश्तों में राशि जमा करवाने के बाद भी जब किसी तरह की कोई रसीद नहीं मिली तो युुवक ने कालाअंब थाना में इसका मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मुकेश कुमार निवासी नाहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई माह में उसे किसी ने फोन पर कॉल करके एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी व पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी के बारे में बताया। उसे कहा गया कि उसकी कुछ किश्तें जमा करवानी बाकी हैं।
इन किश्तों को जमा करवाने पर उसे अधिक फायदा होगा। इसके लिए बाकायदा उसे बैंक अकाउंट नंबर भी दिए गए। मुकेश ने फोन करने वाले पर विश्वास करके 3 मई को 12, 400 रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद 11 मई को 58, 463 रुपए व 17 मई को 20 हजार रुपए फोन कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए। उसने खाते में यह पैसे जमा करवा दिए। लगभग दो माह बाद जब उसे किसी भी प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी व क्लेम की रसीद नहीं मिली।
फोन कॉल करने वाले के नंबर पर संपर्क किया, तो टालमटोल किया गया। लिहाजा, मुकेश ने एसपी नाहन को इसकी शिकायत सौंप दी। एसपी ने कालाअंब थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Latest
- सिरमौर में ‘पहाड़ी नीम’ से रिटायर्ड मेजर ने खोजी ‘पाइन नीडल टी’, मार्किट में उतारा प्रोडक्ट
- HP : 7 साल के मासूम पर ताया ने किया दराट से हमला, बचाने आई मां पर भी वार
- IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास, CM बोले: हिमाचल को देंगे वर्ल्ड क्लास सुविधा
- नालागढ़ में घर के ताले तोड़ शातिरों ने कैश व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
- पीएम का विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचारी वाला बयान निंदनीय : कौल सिंह