नितेश सैनी/ सुंदरनगर
सुंदरनगर के नेशनल हाईवे-21 पर तरोट में एक एचआरटीसी की वॉल्वो बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। कार में 4 व्यक्ति सवार थे। हादसे में तीनों घायलों को पहले सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लाया गया। जहां उन की नाजुक हालत को देखते हुए चिकत्सकों ने उन्हें जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब वॉल्वो बस दिल्ली से मनाली जा रही थी। दूसरी तरफ से कार मंडी की तरफ से दिल्ली जा रही थी। जब हादसा पेश आया तो हाइवे के दोनों तरह जाम की स्तिथि पैदा हो गई लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं मृतक की पहचान दिलीप मिश्रा मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
टैक्सी चालक मंडी का बताया जा रहा है और अन्य दो घायलों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।