वी कुमार / मंडी
मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 21 पर 6 मील के पास एक टिप्पर अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। जबकि टिप्पर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर (HP32 ए 3245) बजरी लेकर पंडोह की तरफ जा रहा था।
6 मील के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गया। यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने हादसा होते देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। चालक काफी देर तक ब्यास नदी की लहरों के बीच खुद को बचाने की कोशिश करता रहा। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया और चालक को पानी से बाहर निकाल कर नीजि वाहन द्वारा जोनल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई।
चालक की पहचान 31 वर्षीय हंसराज के रूप में हुई है, जो ढरवाहण गांव तहसील बल्ह जिला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं टिप्पर को नदी से निकालने के लिए ब्यास नदी के जलस्तर के कम होने का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि इस वक्त जलस्तर बढ़ने के कारण लारजी और पंडोह डैम से पानी छोड़ा गया है। इस कारण अभी तक नदी में समाए टिप्पर का कोई पता नहीं चल सका है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…