एमबीएम न्यूज़ /शिमला :
स्कूल में खेल प्रतियोगिता के बाद घर लौट रही छात्रा से रास्ते मे एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी उसे घसीटकर झाड़ियों में ले जाने लगा। पीड़िता का छोटा भाई भी उसके साथ था। छात्रा के शोर मचाने पर एकत्रित हुए लोगों ने आरोपी की पकडक कर पहले धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना बीते शुक्रवार देर शाम शिमला जिले के चौपाल थाना क्षेत्र के देवत इलाके की है। आरोपी राजन पुत्र उमेश पुलिस रिमांड पर चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता 11 साल की है और सातवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी 27 साल का है और शादीशुदा है। वह बिहारी मूल का है और वर्तमान में देवत में मिस्त्री का काम करता है। आरोपी देवत में ही किराए के कमरे में रह रहा था। डीएसपी चौपाल सन्तोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सम्बंध में चौपाल थाने में आईपीसी की धारा 354 व पोक्सो अधीनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी का 2 जुलाई तक पुलिस रिमांड मिला है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी