वी कुमार / मंडी
महिला की हत्या को आत्महत्या बनाने की साजिश नाकामयाब हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ चिकित्सक की राय ने पोल खोली है। बल्ह उपमंडल की राजगढ़ तहसील के केहर गांव में सरला देवी पत्नी भूपेंद्र पाल को दम तोडऩे के बाद अस्पताल पहुंचाया गया।
27 जून को डयूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी रत्ती ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति भूपेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि 27 जून की रात वो अपनी पत्नी के साथ घर पर ही था। सुबह उसने पाया कि पत्नी कमरे में नहीं है। तलाश करने पर पाया कि दूसरे कमरे में दुपट्टे के साथ लटकी हुई है। इसके बाद उसे रत्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया।
29 जून को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पुलिस चौंक गई, क्योंकि चिकित्सा अधिकारी ने अपनी राय में महिला की मौत की वजह कार्डियो प्लो मनेरी तहरीर किया। साथ ही बताया कि गर्दन के समीप गला दबाने के निशाने भी मौजूद हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सरला देवी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि की है।
Latest
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन