एमबीएम न्यूज़ / नाहन
सिरमौर पुलिस करीब-करीब रोजाना ही किसी न किसी अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हो रही है। ताजा मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से कलवा राम उर्फ सतीश को गिरफ्तार किया है। पुलिस करीब एक साल से उसका पीछा कर रही थी। दरअसल शहर में दिल्ली गेट पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से सरेआम गहनों के चोरी हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के अलवर से एक महिला पूजा को पहले गिरफ्तार कर लिया था। एक अन्य महिला लक्ष्मी की हाईकोर्ट से बेल रिजेक्ट होते ही उसे भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक वारदात का एक अन्य आरोपी कलवा राम उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था। शहर में दो दुकानों से गहनों पर हाथ साफ किया था। उत्तराखंड के देहरादून पुलिस को भी इस गैंग के सदस्यों की तलाश एक अरसे से थी।
एसपी रोहित मालपानी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के अलावा एचएचसी रुपिंदर, कांस्टेबल प्रवीण व कांस्टेबल उमेश ने अहम भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि यह गिरोह ज्वैलर की नजर हटते ही गहनों को मुंह तक में छिपाने के माहिर हैं। हालांकि पुलिस को इस मामले में दुकान से कोई सुराग नहीं मिला था, लेकिन पुलिस की मेहनत उस वक्त रंग लाई थी, जब एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो एक अन्य स्थान पर सीसी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस मामूली सी भी ढिलाई बरतती तो इन अपराधियों तक पहुंच पाना संभव ही नहीं था।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी