एमबीएम न्यूज़/ ऊना
थाना अंब के तहत कुठियाड़ी में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बाइक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान विमला देवी पत्नी हरवंस निवासी कुठियाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। वहीं बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह विमला देवी निवासी कुठियाडी अपने घर के समीप सड़क पर पैदल चली हुई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक बाईक ने विमला देवी को हिट कर दिया। हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक रमेश कुमार निवासी चंबा के खिलाफ विभिन्न धारा के दौरान मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।