एमबीएम न्यूज़ /ऊना
हरोली क्षेत्र के तहत बीटन गांव के बीएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत जवान की अमरनाथ में हदयगति रूकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदयाल सिंह निवासी बीटन के रूप में हुई है। शनिवार को शव गांव में पहुंचा, जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार हरदयाल सिंह श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी दे रहे थे। शुक्रवार देर रात अचानक ह्दयगति रुकने के कारण हरदयाल सिंह की मौत हो गई। मृतक हरदयाल सिंह के अपने पीछे पत्नी निर्मला देवी, पुत्री प्रिया व अमनदीप और पुत्र दविंद्र कुमार को छोड़ गया है। एएसआई हरदयाल सिंह की अचानक मौत पर हरोली भाजपा नेता राम कुमार, डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, एसएचओ हरोली रमन चौधरी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रदांजली भेंट की।