एमबीएम न्यूज़ / ऊना
दौलतपुर चौक हिमाचल पुलिस के जवानों ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्वां नदी में पानी के तेज बहाव में फंसी कार को सुरक्षित निकाल कर 6 लोगों की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर करीब 1 बजे दौलतपुर पुलिस चौकी में पुलिस कंट्रोल रूम ऊना से सूचना मिली कि हिमाचल पंजाब सीमा पर स्वां नदी में कार में सवार 6 लोग फंस गए हैं।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ए.एस.आई. राजिन्द्र पठानिया, हैड कांस्टेबल पुष्पिन्दर कुमार, नवीन, पंकज व रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे तो रामगढ़-घंघरेट-काहनपुर मार्ग पर पड़ती स्वां नदी में (पी.बी. 07-वी डी-2478) कार पानी के तेज बहाव में फंसी हुई थी।
पुलिस जवानों ने पंजाब पुलिस के पहुंचने से पहले ही रैस्क्यू कर कार को बाहर निकाल कर सुमित जुल्का, नीरज, सपना, शुभ जुल्का, श्वेता गोयल व ईशा जुल्का निवासी मुकेरियां को सुरक्षित बचा लिया। ये सभी यात्री हिमाचल के किसी धार्मिक स्थान में माथा टेकने के उपरांत वापस इस मार्ग से मुकेरियां लौट रहे थे कि इस स्वां नदी में आए पानी के तेज बहाव में फंस गए। सुमित जुल्का के अनुसार वे स्वां नदी में पानी के तेज बहाव को भांप नहीं पाए और पानी बढऩे की आशंका के चलते उन्होंने पानी के बहाब में कार उतार दी और फंस गए।
जबरन नदी पार करने पर कार जब्त
इसी बीच एक अन्य कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। नशे में धुत्त कार चालक जबरन स्वां नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था। इस संबंध में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट 207 व 185 के अंतर्गत मामला दर्ज करके कार को जब्त कर लिया है। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने रैस्क्यू करके हिमाचल पंजाब सीमा पर स्वां नदी में पानी के तेज बहाव में फंसी कार को सुरक्षित निकाल कर 6 लोगों की जान बचाई है।
Latest
- सिरमौर से रुखसत होंगे शानदार HPS वीर बहादुर, होंगे कांगड़ा के ASP
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री