एमबीएम न्यूज़ / ऊना
चिंतपूर्णी नए बस स्टैंड के नजदीक होटल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान मनप्रीत निवासी बंगा( पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवती एक युवक के साथ होटल में ठहरी हुई थी। शाम के समय युवती की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी युवती के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बंगा (पंजाब) के रहने वाले युवक व युवती को प्रेमी जोड़ा बताया जा रहा है। इन दोनों ने दोपहर तीन बजे के करीब नए बस स्टैंड के पास एक होटल में कमरा लिया। करीब छ: बजे लड़की की तबीयत अचानक ही खराब हो गई। जिस पर लड़की को प्राइवेट गाड़ी में चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन लड़की की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। चिकित्सको की माने तो युवती की मौत रक्तचाप कम होने के चलते हो सकती है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती के साथ रहने आया युवक भी पंजाब का ही है। देहरा थाना प्रभारी कुलदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की के शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम टांडा अस्पताल में करवाया जाएगा, इसके बाद ही लड़की के मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। युवती के परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है।
Latest
- IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास, CM बोले: हिमाचल को देंगे वर्ल्ड क्लास सुविधा
- नालागढ़ में घर के ताले तोड़ शातिरों ने कैश व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
- पीएम का विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचारी वाला बयान निंदनीय : कौल सिंह
- HPCA हरिपुर सब सेंटर में 2 अप्रैल को होंगे क्रिकेट ट्रायल
- पांवटा साहिब : “द स्कॉलर्स होम” संस्थान ने बढ़ाया दायरा, अब माजरा में देंगे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा