एमबीएम न्यूज़ /शिमला
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में उपचाराधीन एक बुजुर्ग मरीज बीती आधी रात अस्पताल से सटे ऑकलैंड टनल के पास ढांक से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय गोविंद मेहता निवासी ननखड़ी के रूप में हुई है। बुजुर्ग के लंग्स में इंफेक्शन था और वह अस्पताल के वार्ड में 25 जून से भर्ती था। आज तड़के राहगीरों की नजर सड़क किनारे अचेत पड़े बुज़ुर्ग पर पड़ी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पाया कि बुज़ुर्ग की मौत हो चुकी है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है औऱ यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह सुसाइड से जुड़ा मामला तो नहीं है। फिलहाल प्रारम्भिक जांच में पुलिस सुसाइड से इनकार कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आईजीएमसी में बुज़ुर्ग मरीज के साथ तीमारदार के तौर पर उसका भांजा था। रात 11 बजे के करीब बुजुर्ग को वार्ड में सुलाकर वो बाहर सोने चला गया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद बुज़ुर्ग आधी रात को अकेला वार्ड से निकलकर ऑकलैंड टनल के पास ढांक पर पहुंच गया और वहां पैर फिसलने से सड़क किनारे गिर गया। इस दौरान सिर पर गम्भीर चोट लगने से बुज़ुर्ग की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
Previous Articleमनाली -लेह हाईवे पर गिरी विशालकाय चट्टाने, ट्रैफिक अवरुद्ध
Next Article कोटखाई में लुढ़की पिकअप, एक की मौत # एक की हालत नाजुक