एमबीएम न्यूज़ /सोलन
शहर में एक नाबालिग लड़के(17 ) साथ महिला द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने भादस की धारा 373 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लड़के के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि एक मां- बेटी ने उसके बेटे को जबरन अपने साथ रखा और करीब डेढ़ महीने तक दोनों उसका शारीरिक शोषण करती रही।
पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मां बेटी उनके बेटे को बहला फुसला कर अपने साथ ले गई और उसका शारीरिक शोषण करती रही। इसका खुलासा उसको कुछ दिनों पहले तब हुआ जब उनका बेटा अपने घर आया हुआ था। इस दौरान महिला और बेटी नशे की हालत में उनके घर आ गई और उसके बेटे को अपने साथ ले जाने लगी। इस दौरान पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवक का मेडिकल करवा लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़का शहर में कामकाज के सिलसिले में रहा था , जो समीपवर्ती गांव का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस मामले में अधिक बोलने से बच रही है। यह देखना होगा कि इस तरह के मामले में पोक्सो एक्ट का प्रावधान होता है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक बालक के मेडिकल रिपोर्ट में तसदीक़ होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि मां- बेटी पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुकी है।
Latest
- पूर्व CM जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है “बल्ह हवाई अड्डा”, इसे तो जरूर पूरा करेंगे : सुक्खू
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, लोगों ने दी बधाई
- नाहन में हेयर फैक्टरी का लोकापर्ण, उपायुक्त आरके गौतम ने बढ़ाया हौंसला…
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले
- नाहन : MBBS छात्र की मौत पर शोक, मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्था…