एमबीएम न्यूज़ / शिमला
अगर आप विदेश जाने के लिए अपनी टिकट किसी ट्रैवल एजेंसी से बुक कराना चाहते है, तो पहले उस ट्रैवल एजेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। दिल्ली से मेलबॉर्न व लंदन की हवाई टिकट बुक करवाने के नाम पर एक ट्रैवल एजेंसी के तीन एजेंटों ने शिमला के एक युवक को लाखों का चूना लगा दिया। हवाई टिकट बुक करवाने के नाम पर पीडि़त के साथ 1 लाख 41 हजार की ठगी की गई।
खलीनी निवासी प्रणव भंडारी की शिकायत पर न्यू शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार दिल्ली के सतेंद्र गुप्ता और यूपी के आर्यन गुप्ता दिल्ली के करोलबाग में ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। 2 मई को उसने एयटर टिकट बुक करवाने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंटो से संपर्क किया।
शिकायकर्ता ने बताया कि दिल्ली से मेलबार्न, दिल्ली से लंदन और लंदन से दिल्ली के लिए तीन टिकटें बुक करवाने के लिए उसने दोनों ट्रैवल एजेंटों के खाते में 1 लाख 41 हजार रूपये जमा करवाए थे। लेकिन इन ट्रैवल एजेंटों ने न तो एयर टिकट बुक करवाई और न ही अब वे फोन सुन रहे हैं। इस संबंध में न्यू शिमला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Latest
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…
- पांवटा साहिब : बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन, पढ़िए वजह