एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एक फार्मा उद्योग में कार्यरत ज्ञान चंद को उद्योग ने सस्पेंड कर दिया है। उद्योग ने बिना कोई कारण जहां ज्ञान चंद को सस्पेंड कर दिया, वहीं तथाकथित तरीके से उस पर समझौते का दबाब बनाया जा रहा है। उधर इंसाफ के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, लेबर कमीश्नर, श्रम विभाग बद्दी समेत प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत में ज्ञान चंद ने खुद को जान का खतरा बताया है।
शिकायत में ज्ञान चंद ने बताया कि उसे उद्योग ने बिना किसी कारण सस्पेंड कर दिया। वह उद्योग में बतौर स्टोर इंचार्ज कार्यरत था। अब उसकी सस्पेंशन के बाद उसका सारा वर्किंग रिकॉर्ड उद्योग ने उठा लिया गया। उद्योग में कार्यरत कुछ लोग उसके खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। उस पर किसी भी तरह का इल्जाम लगाने के साथ-साथ उसे तथाकथित तरीके से धमकाया जा रहा है।
ज्ञान चंद ने बताया कि इस बाबत प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, श्रम आयुक्त के साथ साथ शिकायत श्रम विभाग बद्दी को दी है। ज्ञान चंद ने बताया कि वह वर्ष 2011 से कंपनी में बतौर स्टोर इंचार्ज कार्यरत था। कंपनी के कुछ लोगों ने उसके खिलाफ षडय़ंत्र रचा और उसकी प्रमोशन की बजाए डिमोशन करवा दी। कंपनी को सारा जवाब देने के बावजूद भी कंपनी ने एक लैटर उसके घर भेज दिया।
जिसके चलते इसकी पत्नी मानसिक परेशानी में पड़ गई। गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब हो गई। उसकी 6 माह की बेटी की मौत हो गई। ज्ञान चंद ने बताया कि न तो सरकार और न ही संबंधित विभाग इस मामले में कोई एक्शन ले रहे हैं। जांच के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। उसने संबंधित विभागों से जांच रिपोर्ट मांगी है, ताकि वो न्यायालय का दरबाजा खटखटा सके।
ज्ञान चंद ने आरोप लगाया कि एक यूनियन नेता और एक खबरनवीस के माध्यम से उद्योग उस पर तथाकथित तरीके से समझौते और केस को वापिस लेने का दवाब बना रहा है। ज्ञान चंद ने बताया कि उसे इल्जाम और जान दोनों का खतरा बना हुआ है। ज्ञान चंद ने बताया कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता। वह जंग जारी रखेगा और इंसाफ न मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय, श्रम आयुक्त से आए दिशा निर्देशों के बाद मामले की जांच चल रही है। विभाग ने जांच रिपोर्ट तैयार कर दी है। विभाग ने उच्चाधिकारियों को भी जांच रिपोर्ट भेजी है। मामले को लेकर अगले सप्ताह पीडि़त और उद्योग प्रबंधन को बुलाया गया है। पीडि़त को इंसाफ दिलाया जाएगा।
Latest
- HAS अधिकारी जितेंद्र सांजटा संभालेंगे DC हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…
- लाहौल-स्पीति बना बॉलीवुड फिल्मों का पसंदीदा स्थल, थंग-थंग मड हाउस में फिल्माए सरजमीं के सीन