एमबीएम न्यूज़ /शिमला
स्थानीय पुलिस ने राजधानी के मशोबरा में पर्यटन सीजन के दौरान एक निजी होटल में छापा मारकर एक महिला समेत दो पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं एक युवती का रेस्क्यू किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। वेश्यावृति में संलिप्त ये सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और पर्यटक बन कर घूम रहे थे तथा इस आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सेक्स रैकट चलाने वाले दलालों से उसके मोबाइल पर बातचीत की तो वे लड़की मुहैया कराने को तैयार हो गए। सौदा तय होने के बाद बीती रात एक निजी होटल में दलाल अपने साथ लड़की को लेकर आई और ग्राहक को वहां बुलाया। इसी बीच पुलिस टीम ने वहां पर रेड मार दी और आरोपियों को काबू कर लिया। इस पूरे मामले में होटल संचालक की कोई संलिप्तता सामने नही आई है।
पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि इस गिरोह के साथ और कितने लोग जुड़े हुए हैं। एसपी ओमाप्ति जमबाल ने बताया कि काफी समय से शिमला में देह व्यापार की खबरें आ रही थीं, जिन्हें देखते हुए पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर निकटता से नजर रखे हुए थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी तो गत रात पुलिस ने योजना बनाकर सेक्स रैकेट को चलाने वालों से सम्पर्क कर एक निजी होटल में छापामारी की गई। इसमें एक महिला समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं एक युवती को आरोपियों के चंगुल से बचाया गया है। पकड़े गए लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ ढली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी