नितेश सैनी /सुंदरनगर
नेशनल हाइवे-21 पर नए बस स्टैंड के बाहर दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे सुंदरनगर बस स्टैंड के बाहर एक निजी बस और परिवहन निगम की बस में टक्कर हो गई। टक्कर उस समय हुई जब निजी बस मंडी से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी।

उसी दौरान परिवहन निगम की बस ने बस स्टैंड जाने के लिए मोड़ काटा तो दोनों बसों की आपसी टक्कर हो गई और नेशनल हाईवे के दोनों तरफ करीब बीस मिनट तक जाम लग गया। वहीं सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जाम को खुलवाया।
थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया की दोनों बस चालकों में आपसी समझोता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ।