एमबीएम न्यूज़ / पांवटा साहिब
भगानी वनक्षेत्र के तहत सिंगपुरा में बुधवार को पुलिस की एसआईयू की टीम ने रुखसार आरा मशीन व पुलिस ने आरा मशीन संचालक के घर पर स्थित डिपो पर भी दबिश दी गई। फिल्हाल एसआईयू टीम व स्थानीय वन विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि आरा मशीन संचालक के पास इन पेड़ों से संबंधित आज्ञा पत्र है या नहीं।
अवैध वन कटान के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भगानी वन क्षेत्र में आज जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पिछले कुछ अरसे से विभाग को रुखसार आरा मशीन के संचालकों द्वारा अवैध रूप से खैर सहित अन्य कोकाट आदि पेड़ काटने की शिकायतें की जा रही थी। शिकायतों के आधार पर पुलिस विभाग की टीम ने बुधवार को गुपचुप तरीके से छापेमारी की और रुखसार आरा मशीन सहित उसके घर के डिपो बड़ी मात्रा में कटे पेड़ बरामद किए। शिकायतकर्ता ने विभाग से शिकायत की थी कि आरा मशीन संचालक का पति अनीस अहमद लंबे समय से अवैध कटान में संलिप्त है। इसी आधार पर बुधवार को पुलिस की विशेष अनवेषण शाखा व वन विभाग की टीम ने मौके पर बरामद माल के जांच शुरू कर दी है।
उधर मौके पर पहुंची ग्राम पंचायत भगानी के प्रधान निंद्रो देवी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रुखसार आरा मशीन के संचालक अवैध कटान में संलिप्त रहते हैं। निंद्रो देवी ने आरा मशीन संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रुखसार आरा मशीन की मालकिन का पति कई अन्य तरह के अवैध धंधों में भी संलिप्त है और पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वन विभाग व पुलिस विभाग से मिलकर जंगलों में खैर सहित अन्य पेड़ों का बड़े पैमाने पर अवैध कटान कर रहा है। प्रधान निंद्रो देवी ने प्रशासन से मांग की है कि अनीस के मामले को गंभीरता पूर्वक लिया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
वहीं इस मामले में रेंज ऑफिसर बलदेव ठाकुर ने कहा कि रुखसार आरा मशीन की समय-समय पर जांच की जाती है। एसाआईयू टीम द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की सत्यता की जांच की जाएगी।
जबकि रुखसार आरा मशीन के संचालक रुखसार के पति अनीस अहमद ने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष से फंसाया जा रहा है। उनके पास खैर सहित सभी प्रकार के पेड़ों के आज्ञापत्र मौजूद है और विभाग की आज्ञा मिलने के बाद ही सभी पेड़ों को काटा गया है।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…