वी कुमार / मंडी
भांबला में निजी गोदाम से सरकारी चावल की भारी खेप मिलने के बाद अब खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा गठित की गई टीम ने बुधवार को दिन भर भांबला और इसके आस-पास के इलाकों में छापेमारी की। यह छापेमारी सरकारी डिपुओं और गोदामों में की गई। इसके साथ ही टीम उस निजी गोदाम में भी गई, जहां पर चावल की भारी खेप बरामद की गई है।
इस बारे में विभाग के जिला नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन भर में भेजी गई टीम ने 7 डिपुओं और 1 गोदाम में जाकर छानबीन की। इस दौरान गोदाम का स्टॉक भी जांचा गया और उनके रिकॉर्ड को भी खंगाला गया। उन्होंने बताया कि कुछ डिपुओं में अनियमितताएं पाई गई हैं। यह अनियमितता इतने बड़े स्तर की नहीं है,जितनी बड़ी मात्रा में चावल बरामद हुए हैं।
आने वाले दिनों में इलाके के अन्य स्थानों पर दबिश दी जाएगी। वहीं उन्होंने विभाग के ज्वाईंट डायरेक्टर से हमीरपुर जिला के भोरंज और बिलासपुर जिला के झंडूता ब्लॉक में भी इस प्रकार की जांच पड़ताल करवाने का आग्रह कर दिया है।क्योंकि भांबला के साथ इन दोनों जिलों की सीमाएं लगती हैं। इसलिए यह भी संभव है कि वहां से भी कुछ सप्लाई आई हो। उन्होंने कहा कि भेजी गई टीम तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी,जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Latest
- प्रशिक्षक पायलट ‘मोहित ठाकुर’ के निधन पर CM ने जताया शोक
- हिमाचल में शराब नीति में बदलाव से 520 करोड़ का फायदा, OPS को चाहिए 900 करोड़…
- जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेले का शुभारंभ 21 मार्च को करेंगे उपायुक्त RK गौतम
- हिमाचल के प्रवेश द्वार के होटल में हरियाणा की युवती से ‘गैंगरेप’, बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा…
- ढली में सिरसा के दो युवकों से 45.48 ग्राम चिट्टा बरामद, ANTF को सफलता….