एमबीएम न्यूज़/बद्दी
इंटक के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बबलू पंडित ने सीधे-सीधे हरदीप बाबा को चेतावनी दी है, कि वह व्यक्तिगत टिप्पणियों से बाज आएं। उन्होंने कहा कि अगर मैं बाबा के खिलाफ व्यक्तिगत हुआ तो वह मुंह छिपाते फिरेंगे, क्योंकि उनके पास बाबा के खिलाफ इतना कुछ है, कि बाबा के कपड़े उतर जाएंगे। बबलू पंडित ने कहा कि संगठन ने राष्ट्रीय स्तर से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और पीसीसी ने उन्हें मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि जिस इंटक की हरदीप बाबा दुहाई दे रहे हैं, वह इंटक राष्ट्रीय स्तर पर ही फर्जी है।
जी. संजीव रेड्डी और हरदीप बाबा स्वंयभू अध्यक्ष हैं। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा भी रेड्डी की इंटक को अमान्य करार दिया जा चुका है, जिसके साक्ष्य बकायदा मौजूद हैं। बबलू पंडित ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में चल रही फर्जी इंटक प्रदेश के वयोवृद्ध व कदावर नेता की छत्रछाया में चल रही थी। यह फर्जी इंटक पिछले कई सालों से प्रदेश के उद्योगों व मजदूरों से उगाही कर रही थी, जिसका कोई हिसाब मौजूद नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इंटक के अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल हैं। उनके आदेशानुसार इंटक के नये सिरे से चुनाव होंगे।
हां मैं समाज की गंदगी साफ करने वाला कबाडिय़ा : पंडित
उन्होंने कहा कि बाबा उन्हें कबाडिय़ा बताते हैं तो मैं बाबा को कहना चाहता हूं कि मैं असल में कबाडिय़ां ही हूं जो समाज और राजनीति की गंदगी को साफ करने आया हूं। उन्होंने कहा कि बीबीएन में हरदीप बाबा ने क्या लूट मचा रखी थी, ये लोग अच्छी तरह से जानते हैं। सोशल मीडिया पर भी बाबा के काले चिट्ठे वॉयरल होने शुरू हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखू ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। प्रदेश इंटक की ओर से एआईसीसी को प्रदेश कांग्रेस के मान्यता पत्रों को श्रमायुक्त को भेजा जाएगा। चुनाव की जानकारी देने के साथ साथ पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जांएगे।
Latest
- 100 दिन की हुई हिमाचल की सुक्खू सरकार, लोगों ने दी बधाई
- नाहन में हेयर फैक्टरी का लोकापर्ण, उपायुक्त आरके गौतम ने बढ़ाया हौंसला…
- हिमाचल में महिला IPS सुमेधा को IG-Crime की कमान, 5 HPS अधिकारियों के भी तबादले
- नाहन : MBBS छात्र की मौत पर शोक, मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्था…
- ATM बदलकर अज्ञात शातिर ने महिला के खाते से उड़ाए 78 हजार