एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
जिला में जून 29 और 30 तारीख को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते पोंग डैम का पानी भारी मात्रा में छोडऩे संबंधी सूचना एसडीएम सुजानपुर में जनहित में जारी की है। विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कि 29 और 30 जून को नदी के किनारों पर ना जाएं। इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना अनहोनी बात सामने ना आए। जानकारी उपमंडल अधिकारी सुजानपुर शिव देव सिंह ने बुधवार को दी उप मंडल कार्यालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मानसून सत्र शुरू होने को है।
ऐसे में बरसाती मौसम में प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहें। लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो तमाम दिशा निर्देश इस बैठक में जारी किए गए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई है, कि आने वाली 29 और 30 जून को पोंग डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा। जो ब्यास नदी बहता हुआ उपमंडल सुजानपुर में भी पहुंचेगा। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस पानी की चपेट में ना आए इसके लिए सतर्क रहें और लोगों को नदी के किनारों पर जाने से रोक। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में नदी का पानी कब बढ़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ऐसे में सावधानी बरतें। उन्होंने पशु चराने वालों से भी नदी के किनारे ना जाने की अपील की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम को लेकर पूरी पंचायतों में सूचना जारी करें और लोगों को जागरूक करें। इस संबंध में पंचायत स्तर पर हो सके तो नोटिस भी लगवाएं इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी किशोरीलाल को सुजानपुर शहर में सफाई व्यवस्था को स्थिर करने के निर्देश दिए और कहा कि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले शहर की सभी नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करवाई जाए। ताकि किसी भी तरह की बीमारी शहर में ना फैले।
इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया, थाना प्रभारी श्यामलाल, नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर,खंड विकास अधिकारी मनीष सोनी,बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला,तहसील कल्याण अधिकारी खंड स्वास्थ्य अधिकारी एवं तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।
Latest
- राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की लोकप्रियता से घबराई भाजपा
- बदले गए कांगड़ा और मंडी जिला के एसपी, महिला IPS संभालेंगी कमान
- कांग्रेस सरकार ने हमारे संस्थान किए डिनोटिफाई, अब उनका नेता ही हो गया डिनोटिफाई
- जिस कॉलेज से शुरू हुआ CM सुक्खू का राजनीतिक सफर, मुख्यतिथि बनकर की 5 करोड़ की घोषणा
- चंडीगढ-मनाली NH पर पुलिस ने पकड़ ली 5 किलो 102 ग्राम चरस