एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
पुलिस ने एक बार फिर अवैध नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस की एसआईयू टीम ने 12.732 किलो चूरा पोस्त(भुक्की) सहित एक स्थानीय व्यक्ति तो गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अनवेषण शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात माजरा के समीप नाका लगाकर 46 वर्षीय चेतराम पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम कोलर के पास से 12 किलो 732 ग्राम चूरा पोस्त(भुक्की) बरामद की है।
आरोपी अपने एलपी ट्रक नम्बर( HP17C 8813) में यह नशे का सामान ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…