एमबीएम न्यूज़ /शिमला :
कुमारसेन इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार देर शाम एक आल्टो कार (HP-06A-8775) यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना नारकंडा से 10 किलोमीटर दूर नारकंडा-बागी सड़क मार्ग पर बतनाल नामक स्थान पर हुई। सूचना पर पहुंची कुमारसेन पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरे में तलाशी अभियान चलाकर सभी मृतकों को खाई से बाहर निकाला। सभी मृतक कुमारसेन के ही रहने वाले थे।
हादसे में मारे गए व्यक्तियों की शिनाख्त 24 वर्षीय जेऊ राम पुत्र चेरुराम गांव जाहु डिम डाकघर ननखड़ी, 23 वर्षीय बालकृष्ण पुत्र प्रताप सिंह गांव जाहु डीम, अंशुल पुत्र जगदीश गांव जाहू डीम, 18 वर्षीय हैप्पी पुत्र गोविंग गांव जाहू डीम ननखड़ी, राहुल पुत्र रमेश चंद गांव डमाड़ी तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार को कौन चला रहा था।एसपी ओमाप्ति जमबाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Latest
- मंडी : सुकेत देवता मेले में वाद्ययंत्रों से भव्य देवनाद, सैंकड़ों बजंतरियों ने निभाई देव परंपरा
- अनुराग के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले सांसद, नए प्रोजेक्टों को मंजूरी की उठाई मांग
- #Nahan : सैलून में दोस्ती, नहीं देख पाया दोस्त को भूखा-प्यासा…व्रत को बनाया रोजा
- संगड़ाह BDC के अध्यक्ष पद पर तजेंद्र कमल की ताजपोशी की तैयारी….!
- तीसरी आंख के पहरे में रहेगा नगर निगम मंडी कार्यालय