एमबीएम न्यूज़ / शिमला
जिले के चिड़गांव इलाके में नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना घमवाड़ी गांव की है। व्यक्ति का शव उसके आवास के समीप पेड़ पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र सिंह (29) पुत्र प्राशा राम नेपाल का मूल निवासी था और चिड़गांव के घमवाड़ी में पत्नी संग किराए के मकान में रहता था।

वह गांव में मजदूरी करता था। स्थानीय लोगों ने उसके शव को फंदे पर लटका देखा और इसकी सूचना चिड़गांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि मौके पर से सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस संबंध में पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।