एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जांच कमेटी ने मणिकर्ण घाटी के जरी, कसोल, कटगला, छलाल व तोष आदि पांच स्थानों में अवैध रूप से चल रह पर्यटन व्यावसायिक इकाईयों को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। लिहाजा 36 अवैध होटलों, रेस्त्रां व होमस्टे को सील किया जा रहा है, जिसमें कसाल में 16, छलाल में 6, जरी में 1, कटागला में 4, तोष में 10 अवैध होटलों और रेस्त्रां आदि को सील किया जा रहा है।
सीलिंग कार्य के लिए जांच कमेटी के अधीन एक्शन कमेटी बनाई गई है तीनों एक्शन कमेटियां 22-22 हथियार से लैस पुलिस जवानों के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। जांच अधिकारियों की माने तो देर शाम तक तमाम 36 पर्यटन व्यावसायिक इकाईयों को बंद करने का कार्य किया जा रहा है।
जांच कमेटी चेयरमेन एवं एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कमेटी ने 36 पर्यटन व्यावसायिक इकाईयों को सील कर दिया है, जबकि एक को पहले ही सील किया जा चुका था। हालांकि 48 इकाईयां सीलिंग की सूची में थे लेकिन 11 ने औपचारिकताएं पूरी कर ली थी। जिस कारण अब 37 इकाईयां बाकी बची थी। जिनमें से 36 को आज सील किया गया और एक होटल पहले से ही सील कर रखा था।
गौर रहे कि जांच कमेटी द्वारा जांच के दूसरे चरण में प्रदेश हाईकोर्ट को 48 होटलों की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 20 जून को इन तमाम इकाईयों को सील करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इनमें से 11 इकाईयों के मालिकों ने औपचारिकताएं पूरी कर ली है लिहाजा, अब 36 इकाईयां ऐसी बची है जिन्हें सील किया जा रहा है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी