वि कुमार / मंडी
जिला के सरकाघाट उपमंडल में एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जो मानसिक रूप से अक्षम है। नाबालिग लड़की की मां ने सरकाघाट थाना में इस बावत शिकायत दर्ज करवा दी है। दुष्कर्म की यह घटना बीती 21 जून को दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की गांव की एक दुकान पर सामान लेने गई थी।
इसी दौरान दुकानदार ने दुकान में ही उसके साथ जबरन दुराचार किया। साथ ही नाबालिग को यह धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वो उसके पूरे परिवार को मार देगा। इस बात से डरी.सहमी पीडि़ता चार दिनों तक किसी को कुछ नहीं बता सकी। मां ने जब अपनी बेटी के स्वभाव में बदलाव देखा तो उससे प्यार से सारी बात जानने की कोशिश की।
पीडि़ता ने मां को सारी बात बताई जिसके बाद मां ने पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर धारा 376ए 506ए पोक्सो और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी गई है। आरोपी दुकानदार अभी फरार बताया जा रहा है और पुलिस टीमें उसे पकड़ने के लिए रवाना कर दी गई हैं। एसपी ने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Latest
- राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की लोकप्रियता से घबराई भाजपा
- बदले गए कांगड़ा और मंडी जिला के एसपी, महिला IPS संभालेंगी कमान
- कांग्रेस सरकार ने हमारे संस्थान किए डिनोटिफाई, अब उनका नेता ही हो गया डिनोटिफाई
- जिस कॉलेज से शुरू हुआ CM सुक्खू का राजनीतिक सफर, मुख्यतिथि बनकर की 5 करोड़ की घोषणा
- चंडीगढ-मनाली NH पर पुलिस ने पकड़ ली 5 किलो 102 ग्राम चरस