एमबीएम न्यूज़ /सोलन
कमलराज की दोनों किडनियां खराब है। पत्नी किडनी देने को तैयार है। बल्ड ग्रुप भी मैच कर गया है, लेकिन कहां से लाएं किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च कहां से लाएं यह समस्या है। आप लोगों की आर्थिक मदद से कमलराज को जीवनदान मिल सकता है।
कमलराज का भाई जोगिंद्र सिंह अपने भाई की जिंदगी बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन फिलहाल उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रहा है। भाई के उपचार पर अब तक 7 से 8 लाख रुपए खर्च हो चुका है। परिवार पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। गरीबी में परिवार को पालें या फिर भाई का उपचार करें।
सिरमौर जिला के राजगढ़ तहसील के गांव नेरी बाग निवासी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसके 42 वर्षीय भाई कमलराज को डिस्क की समस्या थी। यह समस्या पिछले पांच वर्षों से थी और दर्द से निजात पाने के लिए वह पेनकीलर खा लेता था। इससे कुछ देर के लिए उसे दर्द से राहत मिलती थी, लेकिन इसके कारण उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई। जोगिंद्र ने बताया कि उसके भाई ने जीवन कभी भी कोई नशा नहीं किया।
वह चाय तक नहीं पीता था। खेतीबाड़ी करके परिवार का गुजारा चल रहा था। घर से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है। किडनियां खराब होने के कारण घर में जमा पैसा सारा ईलाज में लग गया। इसके बाद अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसा उधार लिया है।
जोगिंद्र ने बताया कि उसके भाई कमलराज के पास पांच बेटियां व एक बेटा है। माता-पिता भी अपने बेटे के दिनोंदिन गिर रहे स्वास्थ्य के कारण चिंतित रहते हैं। ऐसे में वह परिवार का खर्च चलाएं या फिर भाई का चंडीगढ़ में ईलाज करवाएं। जोगिंद्र ने बताया कि पीजीआई ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 2.75 लाख का खर्च बताया है।
पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने उन्हें 1.50 लाख दे दिया है, लेकिन बाकि पैसा जुटाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। जोगिंद्र सिंह ने कहा कि जो भी लोग उनकी मदद करना चाहते हैं वह भाई कमलराज के एसबीआई एकाउंट नंबर-34105854858, आईएफएसई कोड आईबीआईएन- 0011887 और सीआईएफ नंबर-87616244422 पर उनके एकाउंट में जमा करवाकर उन्हें जीवनदान दे सकते हैं।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी