एमबीएम न्यूज़ / शिमला
हिमाचल प्रदेश के ऊना में देश के पहले ग्रीन अत्याधुनिक इंडियन ऑयल टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह टर्मिनल एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इस टर्मिनल की भंडारण क्षमता 87 हजार किलो लीटर होगी। यह डिपो देश का सबसे आधुनिक तेल डिपो होगा, जो कि नवीनतम तकनीक पर आधारित होगा। यह देश का पहला ग्रीन बॉटम लोडिंग टर्मिनल होगा। इस टर्मिनल को आपूर्ति सीधे पाईप लाइन से होगी और इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
इसके बनने से पूरे हिमाचल को तेल की सप्लाई की जाएगी। इस डिपो की क्षमता 87 हजार किलोलीटर प्रति माह होगी, जो कि हिमाचल की जरूरत से कहीं ज्यादा है। जम्मू-कश्मीर के लेह और लद्दाख के लिए भी तेल की सप्लाई इसी डिपो से होगी। यह जानकारी इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक सुबोध डागवाले ने आज यहां प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि ऊना में बन रहा इंडियन ऑयल टर्मिनल के इस वर्ष दिसंबर माह में चालू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि खासियत यह है कि टर्मिनल देश का सबसे आधुनिक होगा और इसके बाद जितने भी डिपो देश में बनेंगे उसमें इसकी तकनीक अपनाई जाएगी। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिड होगा, जो कि आठ से दस मिनट में ही एक टैंकर को रिफिल कर देगा। मौजूदा समय में हिमाचल की जरूरत को पूरा करने के लिए जालंधर और अंबाला से ही तेल सप्लाई की जा रही है।
हालांकि हिमाचल में तीन डिपो तेल के स्थापित किए हैं, लेकिन ये हिमाचल की जरूरतों को पूरा नहीं करते। इनमें दो डिपो कुल्लू और परवाणू में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हैं, जबकि एक डिपो नालागढ़ में एचपीसीएल का है। बड़ा तेल डिपो न होने से हिमाचल बाहरी राज्यों के तेल डिपो पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि 507 करोड़ की लागत से बनने वाले इस टर्मिनल में बड़ी तादाद में सूबे के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एलपीजी की भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए छह सौ गेकावॉट के दो माउंडिड स्टारोज स्थापित करके ऊना बॉटलिंग प्लांट की स्टोरेज क्षमता 900 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2100 मीट्रिक की जाएगी। इस परियोजना पर 22 करोड़ की लागत आएगी और यह साल 2020 में चालू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 56 हजार 371 महिलाओं को एलपीजी गैस कनैक्शन जारी किए गए हैं। इनमें 29 हजार 476 गैस कनेक्शन अकेले इंडियन ऑयल की तरफ से जारी हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में इंडियल ऑयल नए पेट्रोल पंपों को खोलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेट्रोल पंपों का आंबटन पारदर्शी तरीके से किया जाता है।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इंडियन ऑयल उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शी सिलेंडरों को बाजार में उतारा जाएगा। ये सिलेडर पहले की तुलना में मंहगे होंगे। इन सिलेंडरों के आने से लीकेज और गैस चोरी की समस्या खत्म होगी।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…