एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब चार किलोमीटर दूर माैहल में एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पिता की माैत हो गई है और बेटी घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार पिता राकेश और बेटी हीना मोटरसाईकल पर सवार होकर जिला मुख्यालय कुल्लू से अपने घर आनी जा रहे थे कि मौहल के पास बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसमें पिता राकेश की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बेटी हीना घायल है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायल हीना का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। जबकि राकेश कुमार के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
Latest
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन